राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राधाकृष्ण मारू बालिका उ मा वि फतेहपुर रोड सीकर में आयोजित ग्रीष्मकालीन विशाल अभिरूचि शिविर हस्तकला लधु उद्योग प्रशिक्षण शिविर में शनिवार को स्वीटा पारीक एवं जया पारीक द्धारा जुम्बा ,एरोबिक्स एवं योगा प्रणायाम से स्काउट गाइड एवं छात्र छात्रओ एवं महिलाओ को योग सिखाया गया एवं योग पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई जिमसें विभिन्न तरह के आसन, प्रणायाम, के माध्यम से दिमाग को बढाने, बुद्धि तीव्र करने, लम्बाई बढाने,मोटापा धटाने, ऑखो के रोग,पेट के रोग, भगाने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर कहा स्वीटा पारीक ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का सशक्त माध्यम है योग के माध्यम से प्राचीन काल में ऋषि मुनि हजारो वर्षो की आयु प्राप्त करते थे, योग साधना भी जिसके माध्यम से बालक एवं बालिकाओ में एकाग्रता बढती है एवं याद करने की क्षमता बढती है। प्रतिदिन प्रातः काल उठकर अपनी शारिरीक क्षमता के अनुसार योग अवश्य ही करना चाहिएँ प्रतिदिन पैदल चलना चाहिये , 21 जून को योग दिवस के दिन सामुहिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सभी से अपिल की एवं योग करने का संकल्प दिलवाया। जया पारीक ने जुम्बा एवं एरोबिक्स के माध्यम से भी योग सीखने पर बल दिया । शिविर में अन्य हुनर के साथ कढाई बुनाई का प्रशिक्षण बबीता शर्मा द्धारा दिया जा रहा है। जिसमें विभिन्न तरह की कढाई सीखाई जा रही है शिविर में सिलाई का प्रशिक्षण मोहन लता, सुमित्र पारीक, पार्वती मील तथा फैशन डिजाईन का प्रशिक्षण कृतिका सैनी प्रदान कर कई तरह की ड्रेस बनवा रही है । रविवार को सुबह हेयर स्टाईल प्रतियोगिता, नीम्बू चम्मच दोड एवं तथा बृद्धजन सेवा हेतु एक्यूप्रेशर चिकित्सा का शिविर लगाया जायेगा। जिसमें जानेमाने एक्यूप्रेशर डॉ भुवनेश कुमार शर्मा वृद्धजनो का इलाज करेगे।