चुरूताजा खबर

वर्तमान जीवन शैली में स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है योग

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में आम और खास ने किया योगाभ्यास

विधायक राजेंद्र राठौड़, एसपी दिगंत आनंद एवं एडीएम लोकेश गौतम सहित अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत

चूरू, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन मैदान में बड़ी संख्या में जुटे और खास ने सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ तन मन के लिए नियमित रूप से योग करने का संकल्प लिया। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र राठौड़, एसपी दिगंत आनंद, एडीएम लोकेश गौतम, एसडीएम सत्यनारायण सुथार, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, एडिशनल एसपी राजेंद्र मीणा, एएसपी (स्पेशल सेल, वूमन इन्वेस्टीगेशन) देवानंद सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी-कार्मिक, पुलिस के जवान, जनप्रतिनिधि,एनसीसी कैडेट्स, महिला पुरुष एवं बच्चों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

योग प्रशिक्षक संतरा देवीने कार्यक्रम के प्रोटोकॉल में शामिल सूक्ष्म क्रिया, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अद्र्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, भद्रासन, उष्ट्रासन, शशांक आसन, वक्रासन, मकरासन, शलभासन, भुजंगासन, सेतुबंध आसन, उत्तान पादासन, अद्र्धहलासन आदि का अभ्यास करवाया। इस मौके पर विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, अपितु इससे मन-मस्तिष्क भी मजबूत होता है। वर्तमान जीवन शैली के कारण जब प्रत्येक व्यक्ति बीमारियों का घर होता जा रहा है, ऎसे में अपने तन-मन को स्वस्थ बनाए रखने में योग अत्यंत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। हम सभी को स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग का संकल्प लेना चाहिए। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ अनिल मिश्रा ने आभार जताया।

कार्यक्रम में डीबी जनरल अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल, एसबीआई के एजीएम गिरधारीलाल बैरवा, डॉ एफएच गौरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, डीवाईएसपी राजेंद्र बुरड़क, डॉ अहसान गौरी, एनसीसी के डॉ हेमंत मंगल, साक्षरता अधिकारी ओम फगेड़िया, वासुदेव चावला, चंद्राराम गुरी, आरआई सतपाल, डॉ रामकृष्ण, डॉ कमल वशिष्ठ, डॉ मनीष शर्मा, डॉ भालेंदु धाबाई, डॉ संजय तंवर, डीवाईएसपी (एससी-एसटी सेल) इनसार अली, सुखराम चोटिया, गौरव खिड़िया, डॉ सतवीर, डॉ नुरुल हसन गौरी, मनीष दाधीच, दीनदयाल सैनी, एसबीआई के श्यामसुंदर सैनी, भागीरथ मेघवाल, गोपी नेहरा, राजेश भांभू, अरविंद राठौड़ सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारियों एवं आमजन ने योग किया।

Related Articles

Back to top button