दांतारामगढ़, (प्रदीप सैनी ) महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दांता में सोमवार को नेशनल मींस मेरिट कम स्कॉलरशिप (एनएमएसएस) में चयनित एक छात्रा व जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड में मैडल प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान समारोह विद्यालय में आयोजित हुआ। प्रधानाचार्या नीलम शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजेश कुमार मीना एसडीएम दांतारामगढ़ रहे। सीबीईओ ने अध्यक्षता की। थानाधिकारी हिम्मतसिंह व डॉ. खेताराम कुमावत विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर एनएमएसएस 2021 में चयनित छात्रा रश्मि रैगर कक्षा 9 एवं सीकर में आयोजित जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता आशीष कुमावत कक्षा 9, सिल्वर पदक विजेता आदित्य कुमावत कक्षा 7 एवं सीनियर वर्ग में कांस्य पदक विजेता आशीष कुमावत कक्षा 9, मयंक जांगिड़ कक्षा 9 व कक्षा 7 के विद्यार्थी कृपाल सिंह को प्रतियोगिता में भाग लेने पर प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, माला, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। डॉ. केआर कुमावत सेवानिवृत्त उपप्रबंधक ने बर्ड हाउस, इंजीनियर शमशेर अली अध्यक्ष गोल्डन मेकिंग विलेज दांता व महबूब खां ने मैडल व नकद राशि से सम्मानित किया। एनएमएसएस में चयनित छात्रा रश्मि रैगर को शिक्षक शंकर लाल बलाई व नरेंद्र सागर ने 1100 रुपये नकद राशि प्रदान कर समानित किया। इस अवसर पर कक्षा 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान व पर्यावरण प्रदर्शनी लगाई जिसे मेहमानों ने विद्यार्थियों को उत्साहित किया।
इस अवसर पर भाषाशाह बीएल मित्तल कलकत्ता द्वारा संचालित मोबाइल एप ट्री कैंपस के पोस्टर का विमोचन प्रेरक घीसालाल छीपा व मेहमानों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी प्रभारी शिक्षक आनंद सांखला, योगा ओलंपियाड प्रभारी राजेंद्र कुमार, आत्मरक्षा प्रभारी संगीता कुमावत का एसडीएम, सीबीईओ व थानाधिकारी ने सम्मान किया। कार्यक्रम में एसडीएमसी के सदस्य चिरंजी कुमावत, भंवरलाल चेजारा, राजेंद्र कुमावत, अमित काला, सुरेश बजाड़, वार्डपंच मंगलचंद कुमावत, गुदडमल बासनीवालव पूर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौके पर उपस्थित रहे।