ताजा खबरसीकर

5 नवंबर से 30 नवंबर तक उचित मूल्य दुकानदार से केवाईसी करवा कर प्राप्त कर सकते हैं सब्सिडी राशि का लाभ

सीकर, जिला रसद अधिकारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा 2024-25 से रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का विस्तार करते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को 450 रूपये में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये एनएफएसए लाभार्थियों को 5 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से समस्त सदस्यों के आधार नम्बर की सीडिंग, ई-केवाईसी तथा परिवार के सदस्यों के नाम, समस्त एलपीजी आईडी की सीडिंग करवानी होगी तथा प्रत्येक लाभान्वित अपने साथ आधार कार्ड, जन आधारकार्ड, गैस डायरी (LPG ID) व राशनकार्ड साथ लेकर जायें, ताकि उन्हें रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी राशि का लाभ प्राप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button