चुरूताजा खबर

रोड पर अचेत अवस्था में मिला युवक

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले के साहवा थाना के गांव देवगढ़ का एक युवक मंगलवार सुबह गांव बांय रोड पर अचेत हालत में मिला। परिवार के लोगों ने युवक को निजी एंबुलेंस से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि युवक ने कोई जहरीला पदार्थ पी लिया है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रेफर करने पर परिजन उसे हायर सेंटर ले गए।
अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक की मां ने बताया कि देवगढ़ निवासी किशन (39) ने सोमवार रात घर में खाना खाया था। इसके बाद रात करीब 11 बजे मां से मोबाइल लेकर कहीं चला गया गया। इस बात का युवक की मां को नहीं पता। मंगलवार सुबह युवक के परिजनों के पास कॉल आया की किशन अचेत हालत में बांय रोड पर पड़ा है, जिसके मुंह से झाग निकल रहे हैं।परिजनों ने मौके पर पहुंचकर युवक को निजी एंबुलेंस से डीबी अस्पताल पहुंचाया है। युवक ने रात के समय कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने भी परिजनों से घटना की जानकारी जुटाई है।

Related Articles

Back to top button