चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के सरदारशहर के राणसर पंवरान गांव में बस स्टैंड के पास रविवार सुबह टैंकर की टक्कर से पैदल चल रहे 30 साल की युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना भानीपुरा पुलिस को दी, सूचना पर मौके पर पहुंचे भानीपुरा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र ने मामले की जानकारी ली और मृतक के शव को निजी वाहन की सहायता से राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हेड कॉन्स्टेबल सुभाषचंद्र ने बताया कि राणासर पंवरान निवासी भूराराम पुत्र मुंशीराम नायक ने रिपोर्ट दी है कि रविवार सुबह मैं और मेरा भाई गोपीराम और जैसाराम हमारे खेत में कृषि कार्य करने जा रहे थे। मेरा भाई 30 वर्षीय गोपीराम पुत्र मुंशीराम हमारे से थोड़ी दूर आगे आगे चल रहा था। जब मेरा भाई राणासर पंवरान बस स्टैंड के पास पहुंचा तो पल्लू की तरफ से आ रहे ट्रक टैंकर के चालक ने टैंकर को तेज गति और लापरवाही से चलाकर सही दिशा में पैदल चल रहे मेरे भाई गोपीराम के टक्कर मार दी। जिससे मेरे भाई गोपीराम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक 30 वर्षीय गोपीराम नायक तीन भाइयों में 2 नम्बर था। मृतक गोपीराम के एक लड़का व एक लड़की है। वहीं हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।