खेतड़ी [हर्ष स्वामी ] खेतड़ी की तकदीर अब युवाओं के हाथ में हैं। भगवान को घर घर जाकर भाजपा के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार करना होगा । यदि युवा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के विकास कार्यों की चर्चा घर- घर जाकर करेंगे तो निश्चित ही सुबे में भाजपा की सरकार बनेगी यह बात युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गजराज ने सोमवार को कस्बे के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में युवा सम्मेलन में कही। मैंने कहा कि हर कार्यकर्ताओं को सिर्फ जनता में जाकर भाजपा के किए हुए तीन कार्यों की चर्चा करनी है जिस में पहले नंबर पर किसानों को 50 हजार की कर्ज़ माफी, दूसरे नंबर पर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा से लाभान्वित हुए लोगों की चर्चा, तीसरे नंबर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेटी को मिलने वाले सरकार की तरफ से फायदे की चर्चा यदि हर कार्यकर्ता करेंगे तो खेतड़ी में भाजपा का उम्मीदवार अवश्य ही जीतेगा। युवा सम्मेलन में पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ,इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक दाताराम ,पालिकाध्यक्ष उमराव सिंह, पार्षद गजेंद्र, डॉ पारस वर्मा ,जावेद खान ,मोहम्मद कामरान ,पवन कुमार, जले सिंह शहीद सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संयोजन संजय कुमार गुर्जर थे। तथा मंच संचालन नरेश कुमार बङाऊ ने किया। युवा सम्मेलन को पूर्व विधायक दाताराम गुर्जर ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने वर्षों पहले खेतड़ी से ही अपनी यात्रा आरंभ की थी इसमें खेतङी नरेश अजीत सिंह का योगदान इसमें महत्वपूर्ण रहा था यह भी बात सर्वविदित है। इंजीनियर धर्मपाल ने साफ शब्दों में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार जिसको टिकट मिलेगी वहीं चुनाव लड़ेगा इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ता एकजुट है। अन्य पार्टी के लोग जातिवाद का जहर जनता में घोल रहे हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर ने आगंतुकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी का युवा अब जाग चुका है। क्षेत्र में पानी ,सड़क का काम प्राथमिकता से किया गया है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं यह एक जीता जागता उदाहरण है। पालिका अध्यक्ष उमराव सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि 5 साल के विकास कार्यों के बारे में यदि जनता को हर कार्यकर्ता जाकर बताएगा तो क्षेत्र में अगला विधायक भाजपा का ही होगा नगर पालिका क्षेत्र की यदि बात की जाए तो पिछले 3 वर्षों में कितने विकास कार्य हुए हैं यह जनता अच्छी तरीके से जानती है। कार्यक्रम में युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित कर दुपट्टा पहनाया गया जिसमें भाजपा के सबसे युवा कार्यकर्ता डालचंद सिंधी को आगामी विधानसभा में प्रथम बार मतदान करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित कर प्रेरित किया गया।