अपराधझुंझुनूताजा खबर

पिलानी पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद कर दो जनो को किया गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव के मध्य नजर अपराधियों की धरपकड़ व मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान पिलानी पुलिस द्वारा रविवार रात्री को बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद कर दो जनो को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने सोमवार को एसपी कार्यालय में उक्त घटना का खुलासा करते हुए बताया की रविवार रात्रि को सूचना के आधार पर पिलानी थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर पीपली गांव से अंकित उर्फ कालीया पुत्र नागरमल जाति जाट व रविन्द्र उर्फ वीपी पुत्र दरिया सिंह को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मौके पर तीन अवैध पिस्तौल 315 बोर के, एक बंदूक 12 बोर, 12 जिंदा कारतूस 315 बोर के एंव 16 जिन्दा कारतूस 12 बोर के बरामद किये गये। पुछताछ में आरोपियो ने यह हथियार उत्तर प्रदेश से लाकर लोगों को सप्लाई करने की बात स्वीकार की।
पीपली गांव में की थी फायरिंग – गिरफ्तार दोनो आरोपियों ने 4 अक्टूबर को पिलानी थाने के पिपली गांव में अपनी साथी नवीन उर्फ मोनू निवासी पिपली के साथ पिपली के पास शराब ठेके पर जान लेवा हमला कर अंधाधुंध फायरिंग की थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। जिसमें यह दोनो अभियुक्त फरार चल रहे थें। वहीं नवीन उर्फ मोनू फायरिंग मामले में अभी तक फरार है। गिरफ्तार अंकित पूर्व में भी अवैध हथियार सप्लाई करने तथा जानलेवा हमले, हत्या व हत्या का प्रयास जैसे मामलो में गिरफ्तार हो चुका है। वहीं फरार आरोपी मोनू उर्फ नवीन से पहले भी 5 अवैध हथियार बरामद किये जा चुके है। एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि गिरफ्तार दोनो आरोपी रविवार रात्रि भारी मात्रा में हथियार के साथ बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे थें। जिनके मनसूबो को विफल करते हुए पुलिस ने घटना से पहले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में दोनों आरोपियों ने उत्तर प्रदेश से हथियार लाकर पिलानी इलाके में सप्लाई करने की बात स्वीकारी है। लेकिन किन लोगों को हथियार सप्लाई करना था ये अभी पुछताछ में जारी है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर अजय जैतपूरा
के गैंग के बताये जा रहे है। अजय जैतपूरा जिसकी हत्या कुछ दिन पहले सादुलपुर कोर्ट में दिनदहाड़े कर दी गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button