झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनूं में तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ

स्थानीय सेठ मोतीलाल (पी.जी.) महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.एस. रूहेला ने बताया कि सेठ मोतीलाल स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविधालय के सम्बद्ध महाविद्यालयों की तीन दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता के शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, अध्यक्ष एस.एम.एल पूर्व छात्र परिषद एवं अध्यक्षता राजेश रेवाड़ संचालक आर.आर.अस्पताल झुंझुनूं ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.एम.एल पूर्व छात्र परिषद के सचिव सीए पवन केडिया, कोषाध्यक्ष शिव कुमार टीबड़ा व संयुक्त सचिव डॉ. डी.एन. तुलस्यान मौजुद रहे। प्राचार्य डॉ. रूहेला एवं स्टाफ सदस्यों ने सभी अतिथियों का माल्यापर्ण एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। डॉ. रूहेला ने अपने उद्बोदन में सभी अतिथियों, विश्वविद्यालय खेल प्रतिनिधियों, संबंधित महाविद्यालयों से आये शारीरिक निदेशकों का स्वागत एवं धन्यवाद करते हुये विभिन्न महाविद्यालयों से आई हुई समस्त टीमों को खेल भावना से खेलने एवं अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को निष्ठा-पुर्वक एवं कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 72 महाविद्यालयों ने भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्रा, डॉ. नरेन्द्र शर्मा, डॉ. शीशराम जाट, नरेन्द्र पूनिया, एवमं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button