शहर में भामाशाहों व सामाजिक संस्थाओं की ओर से कई प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है। जिनमें रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन लगभग हर महिने में एक-दो बार हो ही जाता है। इस कड़ी में जिला मुख्यालय के राजकीय खेतान अस्पताल में फिजिशियन एवं डाईबिटिज रोग विशेषज्ञ डॉ कैलाश राहड़ (एनसीडी प्रभारी) द्वारा प्रत्येक दिन नियमित रूप से कमरा नंबर चार में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, कैंसर, लकवा की नि:शुल्क जाँच, चिकित्सा परामर्श एवं नि:शुल्क दवाई दी जायेगी। जिसमें सैकड़ों मरीजों को चिकित्सा परामर्श का फायदा मिलेगा। डॉ राहड़ ने बताया कि इस चिकित्सा परामर्श नियमित रूप से चलेगा।