भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी की बैठक कामरेड नारायण डुडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पार्टी के नागौर जिला सचिव कामरेड भागीरथ यादव ने पार्टी 2018 के विधानसभा चुनाव की रिपोर्ट रखी। बैठक को सम्बोधित करते हुए माकपा सीकर जिला सचिव व नागौर के प्रभारी कामरेड किशन पारीक ने कहा की पांच साल में माकपा और किसानसभा ने किसान की बिजली की दरों के खिलाफ और कर्जा माफी को लेकर लम्बा आन्दोलन लडक़र किसानों का कर्जा, 9 हजार करोड़ रूपये माफ कराये तथा तब कांग्रेस ओर भाजपा चुप थी। अत: राजस्थान में आने वाले चुनावों में तीसरे मोर्चा मजबूत होगा सरकार बनाने में माकपा की महत्वपूर्ण भुमिका होगी।