चिकित्साताजा खबरनीमकाथाना

मेडिकल विभाग के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय में मारपीट, राजकार्य में बाधा एवं जान से मारने की धमकी देने का है मामला

उदयपुरवाटी, कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर को मुख्यमंत्री के नाम चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंपा है। कर्मचारियों ने बताया कि राकेश देवठिया पुत्र सुल्तान सिंह निवासी मझाऊ ने खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय में घुसकर मारपीट करने एवं राज कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर आरोपी बेखौफ घूम रहा है। चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों का अधिकतर फील्ड का कार्य होता है। जिससे राकेश देवठिया द्वारा जान से मारने की धमकी के बाद कर्मचारी डरे हुए हैं। चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय पर एकत्रित होकर रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर को मुख्यमंत्री के नाम अतिशीघ्र कर्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। जिस पर उपखंड अधिकारी ने जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में लिखा है कि खंड मुख्य चिकित्सा कार्यालय अधिकारी डॉक्टर मुकेश भूपेश पर मझाऊ निवासी राकेश देवठिया द्वारा राजकार्य में बाधा, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने व राज कार्य में काम आने वाले उपकरणों की तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। कर्मचारियों ने बताया कि डॉ. मुकेश भूपेश के चेंबर में घुसकर आरोपी राकेश द्वारा मारपीट एवं राजकार्य उपकरणों की तोड़फोड़ तथा जान से मारने की धमकी देना जोकि इस प्रकार का कृत्य गंभीर है। क्योंकि चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी अधिकतर फील्ड का कार्य देखते हैं। राकेश देवठिया जैसे असामाजिक तत्व के लोग कभी भी जनहानि कर सकते हैं। जिसे अधिकारी व कर्मचारी डरे एवं सहमे हुए हैं। इस घटना को लेकर ब्लॉक के समस्त चिकित्सा विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राकेश देवठिया मझाऊ निवासी पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने तथा भविष्य में इस प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर के समक्ष उपस्थित होकर ज्ञापन दिया है। जिसकी प्रतिलिपि जिला कलेक्टर नीमकाथाना एवं पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना को भेजी गई है। ब्लॉक में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि समय रहते हुए कठोर कार्रवाई आरोपी के खिलाफ नहीं की जाती है तो चिकित्सा विभाग की जिला कमेटी द्वारा रणनीति तैयार कर बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान ब्लॉक प्रोग्रामर आशा सैनी, सहायक लेखा अधिकारी नवीन शर्मा, सहायक लेखाधिकारी विजयपाल गोठवाल, सहायक लेखाधिकारी देवेंद्र सिंह शेखावत, कनिष्ठ लिपिक शुभकरण, रविंद्र सिंह शेखावत, आशा सुपरवाइजर कैलाश बबेरवाल, डीईओ सुरेश सैनी, हरि सिंह सैनी, सुनील सैनी, अशोक कुमार, विक्रम सिंह शेखावत, संदीप कुमार, प्रियंका, पूनम, सुमन, माही, गोविंद, सुनीता, ज्योति, पिंटू कुमार, कविता, विक्रम, आनंद सैनी, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार, सुनील चौधरी, नरेश मीणा, दीपेंद्र, रंजीत, महेंद्र कुमार, जितेंद्र, सुरेंद्र, राहुल, राजकुमार, महेश कुमार सैनी, अशोक कुमार, महेंद्र चांवरिया सहित सैकड़ो चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button