शहर चार वार्डों के लोगों ने लगाया जाम
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में पानी को लेकर सोमवार को हाहाकार मचा रहा। सोमवार की शाम रतनगढ़ के वार्ड संख्या एक, 10, 11 व 45 के लोग प्रकाश पाठशाला से आगे पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। उन्होंने सड़क पर पत्थर व छड़े डालकर हुडेरा सड़क मार्ग को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रखा। सूचना पर जलदाय विभाग के एईएन विजयकुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों की समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान करने का लोगों को आश्वासन दिया। पार्षद सुरेंद्र गाडगिल ने बताया कि शहर के वार्ड संख्या एक, 10, 11 व 45 में पिछले कई वर्षों से पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। उच्च जलाश्य से होने वाली पेयजल आपूर्ति मात्र 10 मिनट के होती है, जिसके चलते इस क्षेत्र में लोग पेयजल समस्या से त्रस्त है। जबकि इस क्षेत्र में विभाग द्वारा खोदे गए ट्यूबवैलों का पानी मोहल्ले में बने उच्च जलाश्य में न देकर रिणी वैल उच्च जलाश्य में भेजा रहा है, जो इस मोहल्ले के लोगों के साथ अन्याय है। लोगों द्वारा रास्ता जाम करने की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइनें लग गई तथा लोग काफी परेशान रहे। वहीं जलदाय विभाग के एईएन विजयकुमार ने बताया कि इन ट्यूबवैलों का पानी रैगर बस्ती में बने उच्च जलाश्य में देना संभव नहीं है। जहां तक लोगों को पेयजल आपूर्ति की किल्लत का सवाल है, इसकी जांच कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।