सीकर जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट मीट हुआ आयोजित
सीकर, राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2024 के तहत सीकर जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट का भव्य आयोजन बुधवार को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होटल पार्क एवन्यू एण्ड रिसोर्ट में हुआ। मीट में जिले के निवेशक, उद्यमियों सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा निवेशकों के साथ कुल 2671 करोड़ रुपए की राशि के 101 एमओयू साइन किए गए। इन एमओयू के धरातल पर आने से जिले के लगभग 12 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि जिले में निवेश बढ़ाने एवं उद्योग स्थापित करने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट मीट में 2671 करोड रुपए की राशि के कुल 101 एमओयू साइन किए गए हैं । उन्होंने बताया कि विनिर्माण क्षेत्र में 492 करोड़ रूपये के 66 एमओयू साइन किए गए हैं। वही सर्विस सेक्टर में 1178 करोड़ रूपये के 22 एमओयू साइन किए गए हैं। उद्योग विभाग द्वारा 1670 करोड़ रूपये के 88 एमओयू साइन किए गए हैं। वहीं यूआईटी द्वारा 1001 करोड़ रूपये के 13 एमओयू साइन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन एमओयू के धरातल पर आने पर जिले के लगभग 12000 लोगों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि सीकर सहित संपूर्ण राज्य में निवेश आकर्षित करने, उद्योगों को स्थापित करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है तथा पुराने नियमों में भी शिथिलता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में निवेश करने वाले निवेशको एवं उद्यमियों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि सभी प्रोजेक्ट्स की लगातार मॉनिटरिंग करें तथा सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय रखते हुए आने वाली समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि जिले में उद्यम स्थापित करने से संबंधित कोई भी समस्या आने पर उनसे सीधे बात की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राईजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट में प्राप्त निवेश से जिले में न केवल आर्थिक विकास होगा, बल्कि रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे।
इस अवसर पर प्रिंस एजुकेशन हब के डॉ. पियुष सुण्डा, राहुल बिश्नोई, वीके पाटनी, सुधीर गर्ग, घनश्याम खण्डेलवाल, ललीत गोयल उद्यमियों ने अपने उद्बोधन में अनुभव साझा किये। इससे पूर्व जिला कलेक्टर शर्मा ने विभिन्न उद्यमियों द्वारा लगाई गई उत्पादों की स्टॉल का निरीक्षण कर उसकी सराहना की । कार्यक्रम में इन्वेटर मीट 2024 ब्रोशर का विमोचन भी किया। जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने इन्वेस्टमेंट मीट की प्रस्तावना से अवगत करवाया। एजीएम रीको अनिल खण्डेलवाल ने कार्यक्रम में आए हुए उद्यमियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु पारीक ने किया।
कार्यक्रम में यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़, एसई एवीवीएनएल अरूण जोशी, डीडीएम नाबार्ड एमएल मीणा, प्रिंस एजुकेशन हब के निदेशक जोगेन्द्र सुण्डा, मारिया ग्राजिया बाल्टन, ओमप्रकाश जोहरी, दीप्ती कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एलडीएम डॉ. विनय कटियार, सहायक प्रबंधक राकेश मोगा, कुंदन मल गोयल,श्रवण कालेर, धर्मेन्द्र दाधीच,प्रशांत भूषण पीएनबी,शीशराम रणवां सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, भावी निवेशक, हस्तशिल्पी, मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।