चिकित्साझुंझुनू

108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

प्रसूता ने 108 एम्बुलेंस नरहड़ में दिया बेटी को जन्म

चिड़ावा [रमेश रामावत ] कल नरहड़ 108 एम्बुलेंस पर श्योराणा की ढ़ाणी से फोन आया कि एक पूनम नामक महिला को प्रसव होने वाला है। फोन के बाद नरहड़ 108 एम्बुलेंस गांव श्योराणा की ढाणी पहुंच गई तथा महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुई तभी रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हो गई। इसके बाद 108 एम्बुलेंस नरहड़ में ही प्रसूता का प्रसव करवाया गया। प्रसूता ने एक बेटी को जन्म दिया है तथा जज्चा एवं बच्चा दोनों की स्वस्थ है। बता दे कि 108 एम्बुलेंस नरहड़ के ईएमटी धनश्याम मंडावरिया ने बताया कि महिला को लेकर जब अस्पताल के लिए रवाना हुए तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा शुरु हो गई तथा देवरोड़ गांव के पीएचसी के सामने ही 108 एम्बुलेंस के पाइलेट बृजेश सैनी ने एम्बुलेंस को साइड में लगाया। बाद में ईएमटी धनश्याम मंडावरिया, राजेश ओला एवं पाइलेट बृजेश सैनी की सहायता से सुरक्षित प्रसव करवाया गया। महिला पूनम पत्नी धर्मेंद्र के ये दूसरी डिलेवरी है तथा पूनम के प्रथम डिलेवरी में भी एक बच्ची को जन्म दिया था। एम्बुलेंस में प्रसव के बाद प्रसूता को देवरोड़ के पीएचसी में भर्ती करवाया गया है।

Related Articles

Back to top button