चुरूताजा खबर

भारत की जनवादी नौजवान सभा का 10 वां जिला सम्मेलन संपन्न

दिनेश गुलेरिया जिला अध्यक्ष व अजीत सिंह पूनिया महासचिव चुने गए

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भारत की जनवादी नौजवान सभा का जिला सम्मेलन शिक्षक भवन,रतनगढ़ में संपन्न हुआ।सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रदेश महासचिव जगजीत सिंह जग्गी ने कहा राजस्थान का बेरोजगारी दर के लिहाज से देश के पहले पांच राज्यों में शुमार होना काफी निराशाजनक है। प्रदेश की सरकार को चुनाव से पहले युवाओं से किए वादों को याद करना चाहिए तथा सरकारी नौकरियों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी नियमित व स्थाई रोजगार देने का वादा निभाना चाहिए ।बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता बिना शर्त दिया जाए तथा सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने व पेपर लीक जैसी घटनाओं की पुर्नरावृति बंद होनी चाहिए ।
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के प्रांतीय संयुक्त मंत्री शुभकरण नैण ने कहा कि नौजवान देश का भविष्य है केंद्र व प्रदेश की सरकार ने नौजवानों के हितों पर कुठाराघात किया है। नौजवानों को एकजुट होकर कॉरपोरेट गठजोड़ की सरकारों से मुकाबला कर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। किसान सभा के अध्यक्ष मदनलाल जाखड़ ने बताया किसानो को भूमि अधिग्रहण कानून 1894 के अनुसार मुआवजा दिया जा रहा है ।जो कि अंग्रेजों का कानून था किसान की जमीन को नाम मात्र के मुआवजे पर धक्के से अर्पित किया जा रहा है ।लगातार किसानों के हितों पर हमले हो रहे हैं किसानों की लंबे समय से एम एस पी की लड़ाई जारी है जिसमें किसानों के साथ नौजवानों को लामबंद होकर अपने संघर्ष की मांग करने की जरूरत है ।प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन लोहरा ने कहा युवाओं में नशे की प्रवृत्ति खतरनाक ढंग से बढ़ रही है जिससे हमारे सामाजिक ,पारिवारिक समस्याओं के साथ चोरी ,छेड़छाड़ व व्यभिचार की घटनाएं बढ़ रही है युवा वर्ग सट्टे की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहा है जिससे छुटकारा पाना आसान नहीं है प्रदेश व केंद्र की सरकारों को युवाओं के बेहतर भविष्य के निर्माण की आवश्यकता है सम्मेलन की शुरुआत जिला अध्यक्ष अजीत सिंह पूनिया ने झंडारोहण कर की जिला कमेटी सदस्य नरेंद्र सिंह ढाका ने शोक प्रस्ताव पढ़ा ।बाद में दो मिनट का मोन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।जिला अध्यक्ष अजीत सिंह पूनिया ने संगठन की तीन वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसको सर्वसम्मति से पारित किया गया तथा 15 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का प्रस्ताव रखा गया जिसमें दिनेश गुलेरिया को जिला अध्यक्ष, अजीत सिंह पूनिया को जिला महासचिव, नरेंद्र सिंह ढाका,ओमप्रकाश तालणिया,अशोक पूनिया,प्रवीण पूनिया,मनीष गोस्वामी, मुकेश शर्मा,मनीष जाखड़ सागर मेघवाल,मनोज भाकर,बलबीर भारती को सदस्य बनाए गए । जिला अध्यक्ष दिनेश गुलेरिया ने अपने समापन भाषण में कहा नौजवान बेहतर समाज की रीड हैं। नौजवानों को अच्छी शिक्षा व बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी सरकारों की है जिससे नए भारत का निर्माण किया जा सकता तथा सभी का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Back to top button