जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
झुंझुनू, आज घरङाना कलां सरपंच प्रतिनिधि रमेश राव व हवा सिंह पूनियां के नेतृत्व में ग्राम राजपुरा के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की। ज्ञापन में बताया कि परिसीमन में ग्राम पंचायत घरङाना कलां के साथ किसी भी तरीके की छेडछाड नहीं की जावे । सिलारपुरी ग्राम पंचायत से ग्राम राजपुरा को जोङने की चर्चा जोरों पर है जो बिल्कुल अन्यायपूर्ण होगा । ग्राम पंचायत घरङाना कलां राजपुरा से दो किलोमीटर है जबकि सिलारपुरी चार किलोमीटर है । ग्राम राजपुरा की सीमा सिलारपुरी से नहीं मिलती । ग्राम राजपुरा के किसानों की आधी कृषि भूमि घरङाना कलां में है तथा आधे परिवार घरङाना कलां में रहते हैं । ग्राम पंचायत घरङाना कलां की जनसंख्या सन् 2011 की जनगणना के मुताबिक 3180 है जिसमें 2600 घरङाना कलां व 580 राजपुरा की है । एक छोटी ग्राम पंचायत होने की वजह से कोई फेरबदल नहीं किया जावे अन्यथा हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पङेगा। ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रतिनिधि रमेश राव व हवा सिंह पूनियां के अलावा हरफूल, मोहर सिंह डूडी, विनोद, दलीप, हंसराम झाझङिया, रोतास, नेतराम, जयनारायण, दरिया सिंह व दयानंद मास्टर , दलीप, प्रभुराम आदि शामिल थे ।