झुंझुनूताजा खबर

जंगली जानवरों के हमले से मरी भेङों के मुआवजे की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

जिला कलेक्टर व जिला वन विभाग के अधिकारियों को

झुंझुनू, तीस जनवरी की रात को उतरासर ग्राम के गरीब किसान सांवरमल गुर्जर की 85 भेङों में से 40 को जंगली जानवरों द्वारा हमला कर मार देने व 20 को घायल कर देने के बाद घायल भेङों में 15 भेङें ओर मर जाने तथा बची घायल भेङें मरणासन्न होने की वजह से अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि , जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास व सुबेदार सहीराम के नेतृत्व में आज जिला कलेक्टर व वन विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की कि गरीब किसान सांवरमल गुर्जर को उचित मुआवजा देने की मांग की । प्रतिनिधिमंडल में कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड रामचंद्र कुलहरि , कामरेड इंद्राज सिंह चारावास व सुबेदार सहीराम के अलावा बजरंग,राजेंद्र,सुनिल कुमार, भादरमल,सुभाष चंद्र,सुरेंद्र गुर्जर आदि शामिल थे । जिला कलेक्टर ने उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया ।

Related Articles

Back to top button