अपराधचुरूताजा खबर

8 लाख रुपए के डोडापोस्त के साथ 2 गिरफ्तार

Avertisement

कैलों से भरे ट्रक के छुपा रखा था डोडापोस्त चुरा

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) मध्यप्रदेश से कैले भरकर जम्मू कश्मीर की तरफ जा रहे एक ट्रक में रतनगढ़ पुलिस को करीब आठ लाख रुपए का डोडापोस्त चुरा मिला है। पुलिस ने ट्रक व डोडापोस्त चुरा जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया है तथा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच छापर एसएचओ अमरसिंह के सुपुर्द की है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि रतनगढ़ में मेगा हाइवे पर मालासर टोलनाका के पास नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान मध्यप्रदेश से कैले भरकर जम्मू कश्मीर की तरफ जा रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी ली, तो उसमें हिमाचल प्रदेश निवासी बशीरदीन व अहमद अली सवार थे। पूछताछ के दौरान शंका होने पर ट्रक की तलाशी ली, तो उसमें 53 किलो डोडापोस्त चुरा बरामद हुआ, जिसका बाजार मूल्य करीब आठ लाख रुपए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button