ताजा खबरसीकर

संडे के दिन प्रशासन निकला फील्ड में

Avertisement

हीट वेव, गर्मी एवं लू से राहत दिलाने एवं चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन का विशेष अभियान

जिला कलेक्टर के निर्देशन पर चेक लिस्ट बनाकर उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों द्वारा किए जा रहे हैं निरीक्षण

सीकर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशन पर आमजन को हीट वेव, गर्मी एवं लू से राहत प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को उनके क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप जिला अस्पतालों में चेक लिस्ट बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने चेक लिस्ट के अनुसार स्वास्थ्य व्यवस्थाएं नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

खंडेला उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर चेक लिस्ट के अनुसार उन्होंने उप जिला अस्पताल खंडेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादिया रामपुरा का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट वेव एवं लू संबंधित आवश्यक व्यवस्थाओं, एसी-कुलर, एम्बुलेंस मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति, पेयजल एवं विद्युत की आपूर्ति, ओआरएस सहित आवश्यक दवाओ की उपलब्धता रखने सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि उप जिला अस्पताल खंडेला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादिया रामपुरा में चिकित्सा व्यवस्थाएं संतोषजनक मिली।

जिला कलेक्टर के निर्देश पर ही लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलारा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार चेकलिस्ट के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। जिसमें मुख्यतः हीट वेव, ब्लू एवं गर्मी से संबंधित आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को पाबंद किया कि गर्मी के इस मौसम में मेडिकल स्टाफ की 24 घंटे उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button