अपराधचुरूताजा खबर

15KG डोडा पोस्त चूरा सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

Avertisement

जब्त माल की कीमत करीब 2.25 लाख

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] मूंग के कट्टों से भरे ट्रक में डोडा पोस्त तस्करी करने वालों पर दूधवाखारा पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 15 किलो डोडा पोस्त चूरा और ट्रक भी जब्त कर लिया।थानाधिकारी रतनलाल ने बताया- एनएच 52 पर नाकाबंदी लगा रखी थी। इस दौरान सामने से आए एक ट्रक को रूकने का इशारा किया। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 622 कट्टे मूंग के भरे मिले। मगर पुलिस को शक हो गया। जिस पर पुलिस ने ट्रक की गहनता से तलाली ली, जिसमें ट्रक के केबिन में 15 किलो डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने ट्रक और डोडा पोस्त चूरा जब्त कर लिया। पुलिस ने पटियाला पंजाब निवासी बगीन्द्र सिंह और बलकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों तस्करों से पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि ट्रक में उन्होंने महाराष्ट्र से 622 कट्टे मूंग पंजाब ले जाने के लिए लोड किए थे। वहीं, रास्ते में मध्यप्रदेश के मल्हागढ़ में एक होटल से डोडा पोस्त चूरा खरीदा, जिसको पंजाब में तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई में दूधवाखारा थाना के कॉन्स्टेबल जयप्रकाश की अहम भूमिका रही।पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा पोस्त चूरा की बाजार कीमत करीब दो लाख 25 हजार और ट्रक की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा थानाधिकारी रतनलाल, कॉन्स्टेबल सोमवीर, गोविन्द खेमका, जयप्रकाश, शिवप्रकाश और राजेश राहड़ शामिल थे।

Related Articles

Back to top button