ताजा खबरसीकर

खाटू श्याम के दरबार में 200 व्यक्तियों ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में ली शपथ

सीकर, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की प्रेरणा से आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड ,श्री श्याम मन्दिर समिति खाटू श्याम, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, उपखण्ड प्रशासन, नगर पालिका,राजस्थान पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आवास यूथ सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम श्री श्याम सत्संग सदन धर्मशाला में सम्पन्न हुआ । जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत 200 लोगों ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में क्षेत्र को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने की शपथ ली। शपथ उप पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह मीणा ने दिलायी तथा अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा दिये गये प्रशिक्षण की प्रशंसा कि और कहा कि मुझे भी इस प्रशिक्षण से अच्छी बाते सीखने को मिली। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राठौड ने बताया कि सड़क दुर्घटना प्रदेश ही नहीं देश की मुख्य समस्याओं में से एक हैं इसलिए हमे स्वच्छ एवं स्वस्थ राजस्थान के साथ साथ हमे सुरक्षित सड़के बनाना अति आवश्यक हैं। वर्तमान सड़क सुरक्षा दशक के दौरान सड़क दुर्घटनाओं और इनसे होने वाली मौतों में कमी लाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें आगे आना होगा। उन्होंने बताया कि घर से निकल कर घर सुरक्षित पंहुचने के लिए सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिन्दुओं को उनकी लिखित सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक के माध्यम से उदाहरण सहित समझाते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की गुड़ सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत घायलों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को एक घण्टे के गोल्डन ऑवर में अस्पताल पंहुचाकर जान बचाई जा सके।

राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के परियोजना समन्वयक भरत राज गुर्जर ने सड़क सुरक्षा सोसायटी के अभियान के बारे में विस्तार से बताया कि अब तक 75 हज़ार से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण देकर रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके है तथा 9 लाख से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर चुके हैं। आवास फाइनेशियर लिमिटेड के कंप्लाइंस हेड शरद पाठक ने हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताते हुये आवास फ़ाइनेंस लिमिटेड और राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया ।

श्री श्याम मंदिर समिति के अध्यक्ष ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को रोचक बताते हुवे प्रशंसा की तथा सभी से वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने की बात कही। आवास फाइनेस के बिजीनेस हेड वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने का अनुरूद किया। सीएसआर हेड मुकेश राजपुरोहित ने बताया सड़क दुर्घटना में विधि का विधान नहीं है, इन्हें रोका जा है। परिवहन निरीक्षक सुभाष खींचड ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अवदेश जोशी सब हेड आवास फ़ाइनेंस, सतवीर शर्मा श्री श्याम सत्संग सदन, हरि सिंह हेड कांस्टेबल ,ओम प्रकाश परिवहन निरीक्षक, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी से दीपक सिंह पंवार, मान सिंह रावत, भुपेंद्र सिंह रावत उपास्थि थे। सभी पधारे अतिथियो को श्याम मंदिर समिति कि और से समर्थी चिन्ह भेंट किये।

Related Articles

Back to top button