संबंधित अधिकारियों से तुरंत मांगे जवाब
वीसी के दौरान ही समस्या पर एक्शन की रिपोर्टिंग भी की
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश-
निचले स्तर पर भी करें परिवादियों की समस्याओ का समाधान
झुंझुनूं, राज्य सरकार की आमजन को त्वरित न्याय देने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीसी के जरिए जुड़े। जनसुनवाई में मुख्य सचिव सुधांश पंत भी कुछ समय के लिए जुड़े और आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में 42 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, इनमें मुख्यतया रास्ते के विवादों के अलावा पेंशन, पेयजल समस्या आदि रहे। जिला कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को न सिर्फ निस्तारित करने के निर्देश दिए, बल्कि वीसी के दौरान ही समस्या पर क्या एक्शन लिया गया, इसकी रिपोर्ट भी मांगी। जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आए बहुत सारे मुद्दों का ब्लॉक स्तर पर ही समाधान हो जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि परिवादियों की समस्याओं को गंभीरता से लेवें और राज्य सरकार की मंशानुरूप सभी पटवारी, एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, वीडीओ अपना कार्य ठीक से करते हुए समाधान करें। जिला कलक्टर ने समस्याओं का रिकॉर्ड रखने के निर्देश भी दिए।
आदेश की तुंरत पालना हो:
जिला कलक्टर ने कहा कि भूमि विवाद या रास्ते से संबंधित प्रकरणों में जो निर्णय या आदेश पारित होते हैं, उन्हें संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उसकी तुरंत पालना करवाना सुनिश्चित करें। ताकि पीड़ित को राहत मिल सके और प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित ना रहें। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने चूड़ी चतरपुरा में पुरानी पेयजल पाईपलाईन को बदलने की मांग के परिवाद पर जलदाय विभाग के एसई को तुरंत पाईपलाईन बदलने के निर्देश दिए। इसी तरह नगरपालिका गुढ़ागौड़जी में सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति की शिकायत पर भी जिला कलक्टर ने तहसीलदार को निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।