सीकर

23 वीं जूनियर राज्य स्तरीय विजेता टीम बनी जोधपुर

सेपक टकरा प्रतियोगिता की

उड़ान 2019 कार्यक्रम के द्वारा हुआ प्रतियोगिता का समापन

रींगस [अरविन्द कुमार] सवाईपुरा की सरस्वती स्कूल में 23 वीं जूनियर राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरदयाल सिंह ने की। मुख्य अतिथि सरपंच दीपा गहलोत रेटा, सरपंच सांवरमल मंहत कोछोर, ओमप्रकाश भामू, सागरमल बाजिया प्रेसिडेंट प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राज खान, सुभाष बाजिया थे। विद्यालय के निदेशक बजरंग लाल रुलानिया ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य भर से 32 टीमों ने भाग लिया। वही खिलाड़ियों को सभी भौतिक सुविधाएं सरस्वती स्कूल के द्वारा प्रदान की गई। जूनियर राज्यस्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का आयोजन सीकर जिला सेपक टकरा एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया प्रतियोगिता में बालक वर्ग का फाइनल मैच जोधपुर में झुंझुनू के बीच खेला गया जिसमें जोधपुर विजेता रहा। वही बालिका वर्ग का फाइनल मैच जोधपुर एवं भीलवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें जोधपुर विजेता रही। विजेताओं को कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का समापन विद्यालय के वार्षिक उत्सव उड़ान 2019 कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। वार्षिक उत्सव में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक छीतर मल रुलाणिया, प्रबंध निदेशक कैलाश कुमावत, विजेंद्र सिंह गुर्जर, हरलाल सिंह, कमलेश गुर्जर, व्याख्याता पोखर मल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान सेपक टकरा संघ के प्रवक्ता जगदीश प्रजापत ने किया।

Related Articles

Back to top button