चुरूताजा खबरशिक्षा

इग्नू में सत्र जुलाई 2023 में प्रवेश प्रारम्भ

चूरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में संचालित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू), भारत सरकार का केन्द्रीय विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा सत्र जुलाई 2023 के विभिन्न कोर्सेज जैसे एम.ए. एम.कॉम., एम.एससी. बी.ए. बी.कॉम. बी.एससी., विभिन्न विषयों में डिप्लोमा एवं प्रमाण-पत्रों में प्रवेश जारी है। सभी प्रकार के प्रवेश इग्नू की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन किये जा सकते हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जून 2023 है। राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू में चल रहे इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ एमएम शेख ने बताया कि इग्नू में वर्ष में दो बार प्रवेश प्रक्रिया होती है यथा वर्ष के जनवरी एवं जुलाई सत्र के लिए। ध्यान रहे इग्नू में रोजगारोन्मुखी बहुत से डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र में भी प्रवेश लिया जा सकता है।

इसी प्रकार इग्नू में प्रवेशित विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व ऑन लाईन परीक्षा फार्म भरना भी अनिवार्य होता है। परीक्षा भी वर्ष में दो बार सम्पन्न होती है यथा जून एवं दिसम्बर में। अतः इसके पूर्व प्रवेशित छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन भरना अनिवार्य होता है। प्रवेशित छात्रों के असाईनमेन्ट भी 10 जून 2023 तक महाविद्यालय में जमा करवाये जा सकते है। अधिक जानकारी के लिए लोहिया महाविद्यालय में स्थित इग्नू कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता सकता है। इग्नू के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जन जाति के अभ्यर्थियों हेतु बहुत से चुनिंदा कोर्स में निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इग्नू में हाल ही में कुछ नये कोर्स भी लॉन्च किये गये है जिनमें एम. एस. सी. (भूगोल) प्रमुख है। इसके अलावा भौतिक विज्ञान सांख्यिकी एवं जिओ-इन्फोर्मेटिक्स में भी एम.एस.सी. प्रारम्भ की गई है।
सभी वर्ग की महिलाओं को इग्नू के सभी प्रोग्राम में प्रवेश लेने के पश्चात् राजस्थान सरकार की बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के तहत फीस रिफंड की जाती है। सभी प्रकार के प्रवेश इग्नू की वेबसाईट से ऑन लाईन अप्लाई किये जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button