लीपापोती का नाला जनता का भगवान ही रखवाला
झुंझुनू शहर के रोड नंबर 1 पर बनाया जा रहा है नाला
परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला ने किया था बहुप्रतीक्षित नाले का शिलान्यास
झुंझुनू, झुंझुनू शहर के एक नंबर रोड पर लाखो रुपए की लागत खर्च कर बन रहे नाले को लेकर फिर से सवाल खड़े हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभात टॉकीज से जेपी जानू स्कूल तक कुछ वर्षों पूर्व ही नाले का निर्माण किया जा चुका था जो कि अब तक बंद पड़ा हुआ था। वर्तमान में ठेकेदार द्वारा जो नाले का निर्माण किया जा रहा था पुराने नाले की दीवारों के ऊपर ही माल चढ़ाकर कार्य पूर्ण किया जा रहा था। लोगों द्वारा शिकायत करने पर जब हमारा संवादाता पहुंचा तो अंबेडकर गेस्ट हाउस तक पुराने नाले पर ही माल डाल कर नया नाला बना दिया गया था। लेकिन मौके पर जब नगर परिषद आयुक्त को इस अनियमितता से अवगत करवाया गया तो उनका कहना था कि मैं एक्सईएन को भेजकर जांच करवा लेता हूं। वही इसकी थोड़ी देर बाद ही ठेकेदार के आदमियों ने गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए आगे से पुराना नाला जेसीबी से तोड़ना शुरू कर दिया और नया नाला तोड़कर ही बनाने की बात कही। ऐसी स्थिति में अब सवाल पैदा होता है कि पीछे तक जो पुराने नाले पर ही नए नाले का निर्माण कर दिया गया है उसमें सरकारी पैसों को चुना लगा है उसका क्या ?वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोड नंबर 1 के लिए अभिशाप बन चुके इस नाले को लेकर लंबे समय से लोगों की मांग चल रही थी 25 अप्रैल 2023 को परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला तथा नगर परिषद सभापति नगमा बानो द्वारा 47. 76 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस नाले का शिलान्यास किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस नाले के निर्माण को लेकर सवाल खड़े हुए हो इस नाले को ढकने के लिए लगाए जा रहे पुराने ब्लॉक का इस्तेमाल करने को लेकर भी एक समाचार पत्र द्वारा द्वारा सवाल खड़े किए जा चुके हैं। वही अब दूसरी बार यह अनियमितता सामने आई है। यदि समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता तो फिर से पुराने नाले पर ही नए नाले का निर्माण करके बजट उठा लिया जाता। वही इस मामले में जनता में जागरूकता की कमी भी देखने को मिली है। शैक्षणिक रूप से अग्रणी झुंझुनू जिले के जिला मुख्यालय के लोगों के सामने भी ऐसी अनियमितताएं हो जाती हैं और उन पर सिर्फ मीडिया की ही नजरें पहुंचती हैं।