मन्दिर में आकर्षक सजावट
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के निकटवर्ती सिद्ध पीठ सालासर बालाजी धाम का 270 वां स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि इसको लेकर मन्दिर में फूलों की आकर्षक सजावट की गई है, वही मन्दिर में सभी जगह लाइटिंग की गई है, जिससे पूरा मन्दिर दूधिया रोशनी में जगमगा रहा है। फूलों से भी खास सजावट की गई है,जिसके लिए अजमेर और जयपुर से खास कारीगर बुलाए गए हैं। पुजारी ने बताया कि संवत 1811 (सन 1754) की श्रावण शुक्ल नवमी शनिवार के दिन भगवान की मूर्ति सुजानगढ़ के नजदीकी नागौर जिले के आसोटा गाँव में प्रकट हुई थी। इसलिए हर साल इस दिन मंदिर में स्थापना दिवस मनाया जाता है। पुजारी ने बताया कि आज स्थापना दिवस के अवसर पर बालाजी का विशेष अलौकिक श्रृंगार किया गया है वही दोपहर में आज विशेष आरती होगी वहीं रात्रि में जागरण होगा।