ताजा खबरसीकर

सीकर जिले की 4 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त

टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच, एएनएम,आशा और सीएचओ को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा

सीकर, राज्य में 15 अगस्त 2022 से 24 अप्रैल 2023 तक चले टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के पश्चात चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजस्थान की कुल 29 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया है। जिनमें सीकर जिले की 4 ग्राम पंचायतों ढाणी गुमान सिंह( खंडेला), मलिकपुर ( खंडेला), मावंडा खुर्द ( नीम का थाना) और चैनपुरा (पिपराली) को टीबी मुक्त घोषित किया है। इसमें सक्रिय टीबी खोज अभियान माध्यम से लक्षणों अनुसार संभावित टीबी रोगियों, पुराने ठीक हो चुके टीबी रोगियों, एचआईवी, पोस्ट कोविड, डॉयबिटीज, एल्कोहलिक, धूम्रपान, सिलिकोसिस, खान -ईंट भट्टा श्रमिक, सीओपीडी रोगी, कैंसर और इम्यूनो सप्रसेन्ट ड्रग्स, गर्भावस्था, किशोरियों, कुपोषित और संभावित टीबी के लक्षण वाले व्यक्तियों में टीबी की स्क्रीनिंग और सैंपल लेकर जांच की गई।

सक्रिय टीबी खोज अभियान के साथ ही हर ग्राम पंचायत पर गठित टीबी पेशेंट सपोर्ट ग्रुप जिसमें सरपंच, चिकित्सा अघिकारी, प्रधानाध्यापक, पंचायत सेक्रेटरी,आशा, एएनएम, टीबी चैंपियन और सीएचओ के द्वारा निक्षय ग्राम सभा, जनजागरूकता गतिविधियों का संचालन किया गया। अभियान की गतिविधियों का सत्यापन डब्ल्यूएचओ इंडिया और एम्स जोधपुर के विशषज्ञों द्वारा किया गया। जिले की 4 ग्राम पंचायतों के टीबी मुक्त होने पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ विशाल सिंह ने पंचायतों के सरपंचों, एएनएम, टीबी चैंपियन, सीएचओ, एसटीएस/एसटीएलएस, चिकित्सा अधिकारियों और ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बधाई प्रेषित की। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच, एएनएम,आशा और सीएचओ को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। जिला कलक्टर डॉ अमित यादव ने जिले की 4 ग्राम पंचायतों के के टीबी मुक्त होने पर ख़ुशी ज़ाहिर की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष जिले के हर ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायतों में यह अभियान आयोजित कर अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button