मंदिर में दर्शन को जा रहा था परिवार
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] हनुमानगढ़ से चूरू स्टेट हाईवे पर बोलेरो और ट्रक कीआमने-सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसमें से एक युवक को हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। बोलेरो सवार मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। मरने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं। हादसा गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में हुआ।रावतसर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया- रावतसर थानाक्षेत्र में रावतसर (हनुमानगढ़) से सरदार शहर (चूरू) स्टेट हाईवे पर पर धन्नासर और रावतसर के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ है। घायलों को रावतसर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक गंभीर घायल को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि मृतक और घायल चूरू के निवासी हैं और खेत्रपाल बाबा जी मंदिर रावतसर में माथा टेकने आ रहे थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी गांव मेलुसर, सरदारशहर (चूरू) के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान विमला (55) पत्नी ओमप्रकाश महर्षि, उसकी बेटी रचना (23) पत्नी लोकेश, मंजू (40) पत्नी दिविक्रम निवासी रतनगढ़ और मनसाराम (60) पुत्र पूर्णाराम प्रजापत के रूप में हुई। घायलों की पहचान गजानंद (26) पुत्र दिविक्रम और रामचन्द्र स्वामी (44) पुत्र रामदास निवासी मेलुसर के रूप में हुई। विमला और मंजू आपस में बहनें बताई जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी गांव मेलुसर, सरदारशहर (चूरू) के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान विमला (55) पत्नी ओमप्रकाश महर्षि, उसकी बेटी रचना (23) पत्नी लोकेश, मंजू (40) पत्नी दिविक्रम निवासी रतनगढ़ और मनसाराम (60) पुत्र पूर्णाराम प्रजापत के रूप में हुई। घायलों की पहचान गजानंद (26) पुत्र दिविक्रम और रामचन्द्र स्वामी (44) पुत्र रामदास निवासी मेलुसर के रूप में हुई। विमला और मंजू आपस में बहनें बताई जा रही हैं।रावतसर थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अपनी टीम सहित मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी, लेकिन आधे घंटे से भी ज्यादा समय से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकालने में किसी ने भी पुलिस की मदद नहीं की। इस दौरान हादसे की सूचना मिलने पर धन्नासर सरपंच देवीलाल सहू दो गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। सरपंच की मदद से मृतकों की डेड बॉडी को बाहर निकलवाकर रावतसर के मॉर्क्युरी में रखवाई गयी।