30 मार्च तक खरीफ 2023 में अल्पकालीन फसली ऋण चुकाने पर मिलेगा ब्याज राशि का अनुदान
झुंझुनू, ब्याजमुक्त फसली ऋण योजनान्तर्गत अल्पकालीन फसली ऋण प्राप्त करने वाले नियमित ऋणी कृषको के लिए सम्पूर्ण ब्याज राशि अनुदान योजना का कियान्वयन केन्द्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. के प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत समितियों के द्वारा खरीफ 2023 में वितरित 1.50 लाख तक के अल्पकालीन फसली ऋणों का चुकारा देय तिथि 30 मार्च तक (दिनांक 31.03.2024 को रविवार होने के कारण) करने वाले नियमित ऋणी, कृषकों को सम्पूर्ण 7 प्रतिशत ब्याज राशि अनुदान के रूप में उपलब्ध करवायी जा रही है। अर्थात उक्त ऋणों का नियमित भुगतान करने वाले नियमित कृषकों से कोई ब्याज वसूली नहीं की जायेगी। उन्होंने ऋणी कृषकों से आग्रह है कि जिन्होने खरीफ 2023 में अल्पकालीन फसली ऋण समिति से प्राप्त किया है, उस ऋण का भुगतान 30 मार्च तक कर योजना का लाभ उठावें।