सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] दीपावली पर्व को देखते हुए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा टीम ने रविवार को सुजानगढ़ शहर में कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा के पास मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुजानगढ़ शहर में नकली मावे का कारोबार हो रहा है। धड़ल्ले से शहर सहित पड़िहारा सालासर व ग्रामीण क्षेत्रों में मिलावट का मावा सप्लाई किया जा रहा है। सीएमएचओ ने खाद्य सुरक्षा टीम को अलर्ट कर सुजानगढ़ भेजा। यहां एक नंबर फाटक के पास संचालित बालाजी बीकानेर मावा भंडार पर टीम पहुंची। टीम ने मावे की जांच की तो पता लगा मावा नकली है।टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी फूलसिंह बाजिया व विनोद कुमार थारवान ने मावे के सैंपल लेकर रिपोर्ट तैयार की। साथ ही 420 किलो मावा जब्त कर नष्ट करवाया। टीम ने कई अन्य स्थानों पर भी सैंपल लिए। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मवीर व निर्मल महर्षि भी शामिल थे।