जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के मामले में किया कार्मिक को निलंबित
झुंझुनू, झुंझुनू में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अभिशंषा एवं रिपोर्ट के आधार पर झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक कार्मिक को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निलंबित किया गया है। विधानसभा उपचुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने एएनएमटीसी के वरिष्ठ सहायक रवि दीवान को निलंबित कर दिया है। सीएमएचओ की रिपोर्ट के आधार पर किए गए इस निलंबन में उनका मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस झुंझुनूं रहेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनू ने जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया कि आज 27 /10 /2024 को 10:30 बजे सार्वजनिक चौक सारी ग्राम तहसील चिड़ावा के सार्वजनिक चौक में प्रत्याशी की चुनावी मीटिंग में भाग लिया। इसके फोटोज मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मध्यनजर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावे। शेखावाटी लाइव ब्यूरो रिपोर्ट झुंझुनू