पूर्व संक्रमित 17 स्वस्थ होकर पहुंचे घर
सीकर, जिले में शनिवार को आठ पुलिस कर्मियों सहित 45 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजीटिव आई हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 17 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 3 हजार 881 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें से 3 हजार 194 स्वस्थ हो चुके है। वहीं 661 व्यक्ति उपचाराधीन है। शनिवार को सीकर शहर आठ पुलिस र्कमियों सहित 17 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। वहीं फतेहपुर ब्लॉक में आठ, लक्ष्मणगढ क्षेत्र में पांच, नीमकाथाना ब्लॉक में एक, पिपराली ब्लॉक में दो, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में तीन और दांता ब्लॉक में नौ व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट व बफर जोन बनाकर कार्यवाई शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 84 हजार 616 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 79 हजार 914 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब में शनिवार को 331 सैम्पल की जांच हुई, जिसमें से 286 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। शनिवार को लिए गए 255 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं। जिले की रिकवरी दर 82.30 प्रतिशत है।