जयपुर घूमने के चाव से निकल गया था घर से
चूरू, [ दीपक सैनी] तीन दिन पहले 16 अगस्त को चलकोई बिकान से 10 वर्षीय नाबालिग बालक सुबह बिना बताये घर निकल गया था जो कल शुक्रवार रात को पुलिस थाने सदर (जयपुर )को मिला । पुलिस की पूछताछ के बाद बच्चे ने अपना नाम व पता बताने पर पुलिस थाना तारानगर व चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित किया गया। मौके पर तारानगर पुलिस थाना के महावीर सिंह व बच्चे के परिजन जयपुर रवाना हुए और आज शनिवार को सुबह चाइल्ड हैल्प लाईन के कार्यलय मे लाया गया । उसके बाद परामर्शदाता भंवरी देवी के द्वारा बच्चे की काउंसलिंग की गई ।चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक कपिल भाटी ने बताया की बच्चा जयपुर 500 रू लेकर जयपुर घुमने के चाव से निकला था । बच्चे ने बताया कि मै चलकोई से चुरू आया और चुरू से फिर जयपुर के लिए रवाना हुआ और रात लगभग 7 बजे जयपुर पहुचा और रेलवे स्टेशन पर 20 रू के छोले भटूरे खाये और वही पर सो गया और सुबह जलमहल घुमने गया फिर रेलवे स्टेशन आ रहा था उसी दौरान किसी टैक्सी वाले ने मेरे टक्कर मार दी जिससे मै गिर गया और पास मे खड़ी पुलिस ने मुझे उठाया और पुलिस थाने ले गई । चुरू चाईल्ड हैल्प लाईन के कार्यालय मे आने के बाद बच्चे का स्वास्थ्य परिक्षण करवाया चाइल्ड हेल्पलाइन के टीम सदस्य किशन वर्मा ने बताया कि बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चे को पेश किया । उसके बाद बच्चे के दस्तावेज की जांच कर बाल कल्याण समिती के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बच्चे को घर वालो को सुपुर्द कर दिया । इस अवसर पर बाल कल्याण समिती के सदस्य हेमसिह शेखावत व भंवरी देवी मौजूद थे।