ताजा खबरसीकर

मंगलवार को 5 अभ्यर्थियों ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए

सीकर, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि आगामी 19 अप्रेल को होने वाले लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए सीकर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से मंगलवार को 5 अभ्यर्थियों ने 8 नामांकन पत्र दाखिल किए है। जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि मंगलवार को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट) से अमराराम ने तीन नाम निर्देशन पत्र, भारतीय जनता पार्टी से सुमेधानन्द सरस्वती ने दो, अम्बेडकरवादी पार्टी ऑफ इंडिया से अशोक ने एक, उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया से धीरेन्द्र वर्मा ने एक, बहुजन समाज पार्टी से अमरचंद ने एक नामांकन पत्र दाखिल किए है। उन्होंने बताया कि सीकर लोकसभा क्षेत्र के लिए 27 मार्च तक नामांकन किये जा सकते हैं। 28 मार्च 2024 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी, वहीं 30 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना होगी।

Related Articles

Back to top button