चूरू, [सुभाष प्रजापत ] लोकसभा आम चुनाव के दौरान एफएसटी व एसएसटी द्वारा नियमित रूप से जिले में गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने एसएसटी का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम बिजेन्द्र ने जिला मुख्यालय स्थित रतननगर तिराहा, भालेरी रोड़ स्थित गाजसर तिराहा व सरदारशहर-रतनगढ़ रोड तिराहे पर एसएसटी दलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों की तलाशी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक गतिविधि पर एफएसटी की समुचित नजर रहे। आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन आमजन को होने वाली परेशानी के लिए संवेदनशील है। इसलिए प्रयास करें कि अनावश्यक रूप से किसी भी प्रकार से यात्रियों को परेशानी न हो। इस दौरान अशोक माहिच, बजरंगलाल छिंपी, हैड कांस्टेबल अनूपसिंह, मुकेश कुमार, आनंद सिंह बणीरोत सहित अन्य उपस्थित रहे।