
झुंझुनूं, आज महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम के पास इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर परिसर में स्थित श्री चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का तांता लगा। अल् सुबह से ही भोले बाबा को रिझाने के लिए भक्त मंदिर में आने लगे। निवर्तमान पार्षद एवं मंदिर के पुजारी चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोले को रिझाने के लिए भक्तगणों की भारी भीड़ उमड़ी है।