ताजा खबरसीकर

शिव मंदिर निर्माण कार्य को लेकर किया भूमि पूजन

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] बाबा रामदेव जालियों वाले मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की प्रस्तावित मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हुआ। प्रस्तावित भोले शंकर के मंदिर के भूमिपूजन के बाद नींव में पहले पत्थर बाबा रामदेव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा रखे गये। तत्पश्चात् भूमि पूजन व शिलान्यास का पूजन किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए गए मांगलिक गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य अविलंब पूरा किया जाएगा। इस दौरान पंडित गिरधारी लाल शर्मा, पुजारी जगदीश प्रसाद कामड़, बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष पुसाराम सांखला, सचिव नाथूराम सीका, कोषाध्यक्ष हेमचंद सैनी, बाबुलाल तंवर,गिरधारी लाल किलका, चुटकी बाई किन्नर,भगवानाराम प्रजापत, कमल कुमार ,बजरंग लाल, मदनलाल , लिक्ष्मण राम, गजानंद सैनी,दुर्गा प्रसाद, प्रकाश चंद, गोपाल वर्मा, बनवारी लाल कुमावत, पोकर मल भरोदिया,लिखा सिंह, रमेश प्रजापत, भंवरलाल कुमावत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button