चुरूताजा खबर

तृतीय भाषा खत्म नहीं होगी- खानु खां बुधवाली

एनएसयूआई ने किया बुधवाली का स्वागत

चूरू, राजस्थान वक्फ बोर्ड के चैयरमैन डाॅ खानू खां बुधवाली आज चूरू पहुंचे राजकीय लोहिया महाविद्यालय के आगे एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आसिफ खान के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। आसिफ खान ने उन्हें संगठन से जुड़ी स्थानीय गतिविधियों के बारे में जानकार दी इस अवसर पर बुधवाली ने कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार बेहतरीन काम कर रही है और कोविड-19 के संक्रमण के बावजूद सरकार का यह प्रयास है कि सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यह कोशिश रहनी चाहिए कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। तथा गरीब से गरीब व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का प्रबंधन करने में राजस्थान अग्रणी रहा है तथा पूरे देश ने राजस्थान के प्रबंधन को सराहा है। कोविड-19 से लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम सब को मिलकर इस लड़ाई में मानवता को बचाना है। उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड को संवैधानिक दर्जा दिया है जो अपने आप में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है स्कूलों से तृतीय भाषा को खत्म नहीं किया गया है अगर स्कूलों में 5 से 7 बच्चे भी अगर क्लास में है तो उनके लिए अध्यापक लगाया जाएगा Nsui प्रदेश महासचिव आसिफ खान ने बताया कि डॉ खानु खान बुधवाली व हाकम अली खान राणासर में शहीद वीर असलम खान की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करने जा रहे थे । इस बीच NSUI चूरू द्वारा .साफा व माला पहनाकर कार्यकताओ ने स्वागत व अभिनंदन किया। इसके बाद लोहिया कॉलेज में बने विवेकानंद की मूर्ति स्थल के पास पार्क में पौधरोपण किया तथा पत्रकारों से वार्ता की।
इस दौरान पार्षद बाबू मंत्री,पार्षद जमील,पार्षद शाहरुख खान,पार्षद तौफ़ीक़ खान,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनीष सैनी,पार्षद शाहिद खान,पार्षद आबिद खान,पंकज सैनी,हेमन्त सैनी,उमेश बिनसरिया,मौसिम खान,शोएब खान,राकेश गोदारा,नदीम राईन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button