ताजा खबरनीमकाथाना

ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी व गर्मी में बनी रहती है पेयजल समस्या

उदयपुरवाटी पहाड़ी क्षेत्र में पीने के पानी की बनी हुई है भयंकर किल्लत

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पीने के पानी के नि:शुल्क टैंकर की व्यवस्था चालू कर रखी है। ग्राम पंचायत बागोली में तहसीलदार भीमसेन सैनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जाकर पीने के पानी की हालत के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों से रूबरू हुए तो उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि इस भयंकर भीषण गर्मी में मौजिड़ा बांध स्थित विभाग द्वारा संचालित वर्तमान में दो ट्यूबवैल चालू है, अन्य खराब पड़ी हैं। जिससे गांव की मुख्य आबादी में भयंकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। मौजिड़ा बांध में चार थ्री फेस पंप वर्तमान में बंद पड़े हैं। जिनको अति शीघ्र चालू किया जाए। सरपंच एडवोकेट जतन किशोर सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में बने लोगों के कुए सूख चुके हैं। जिसके चलते सर्दी हो या गर्मी पानी टैंकरों के द्वारा ही खरीद कर लाना पड़ रहा है। जिनकी कीमत 500 से ₹700 प्रति टैंकर लोगों द्वारा दिए जाते हैं। अब सरकार ने सिर्फ 36000 लीटर अपनी संपूर्ण ग्राम पंचायत बागोली के लिए स्वीकृति के आदेश दिए हैं। जो बागोली के लिए 24000 लीटर व रामनगर के लिए 12000 लीटर पीने के पानी सप्लाई के आदेश हैं। जो “ऊंट के मुंह में जीरा” वाली कहावत सार्थक हो गई। जबकि ग्राम बागोली में 1 लाख लीटर तथा रामनगर में 25000 लीटर पानी रोजाना टैंकर से डलवाए जाने की खपत है जो यह ग्रामीणों की मुख्य मांग है। टैंकर से पीने के पानी की सप्लाई करने वाले ट्रैक्टर ड्राइवर प्रशिक्षित नहीं होने एवं जीपीएस सिस्टम में सर्वर डाउन होने से लोगों तक पानी पहुंचाने में समस्या आ रही है। अतः ग्रामीणों की मांग है कि जीपीएस सिस्टम को बंद कर कूपन व्यवस्था चालू करने की मांग रखी।

इन्होंने कहा:-
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र वागोली, रामनगर, जोधपुरा, हरिपुरा, चक जोधपुरा, सुरपुरा, सराय, मणकसास, जहाज-मावता, छापोली, मंडावरा आदि गांवों में जाकर पीने के पानी से संबंधित जानकारी ग्रामीणों से ली गई। जहां पर जो कमियां पाई गई है साथ ही जिस ग्राम पंचायत में पीने के पानी की जो समस्या है, वो उच्चधिकारियों को अवगत करवा दी गई है। जैसे ही निर्देश आएगा ग्रामीण अंचल में टैंकरों की संख्या जहां उचित जरूरत होगी वहां मांग के अनुसार बढ़ा दी जाएगी। हालांकि पीने की पानी की व्यवस्था हर जगह सुचारू रूप से जारी है, फिर भी समस्या किसी गांव में है तो उसे दुरस्त कर दिया जाएगा।
भीमसेन सैनी तहसीलदार उदयपुरवाटी।

Related Articles

Back to top button