चुरूताजा खबर

हीटवेव के मध्येनजर अधिक सक्रियता से काम करें अधिकारी – सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने वीसी के माध्यम से दिए हीट वेव प्रबंधन,

राजस्व परिवादों, वृक्षारोपण अभियान को लेकर दिए निर्देश, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी वीसी सभागार में हीट वेव प्रबंधन के लिए छाया, पेयजल व बिजली आपूर्ति, राजस्व मामलों व वृक्षारोपण अभियान को लेकर सभी उपखंड अधिकारियों व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हीट वेव के दौरान आमजन को राहत देने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी संवेदनशीलता रखते हुए जिम्मेदारी से दायित्वों का निर्वहन करें। अधिकारी, कर्मचारी अपने विभागीय दायित्वों के साथ नैतिक दायित्व निभाएं। हीट वेव के दौरान बिजली व पेयजल आपूर्ति किसी भी प्रकार से बाधित न रहे तथा प्रयास करें कि किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का यथाशीघ्र समाधान हो। बिजली व पेयजल आपूर्ति की समुचित सुनिश्चितता के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने मोबाइल फोन ऑन रखें व आमजन की समस्याएं सुनें। किसी जगह पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर कारणों का पता करते हुए निस्तारण करें तथा ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी इसकी नियमित मॉनीटरिंग करें। इसी के साथ नहरबंदी के दौरान पेयजल आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर टैंकर व ट्यूबवेल आदि व्यवस्था प्रबंधित करें। बिजली आपूर्ति व्यवस्था का समुचित संचालन किया जाए तथा ट्रांसफॉर्मर आदि के जलने की घटनाओं के कारणों का पता कर समुचित प्रबंधन के साथ समाधान करें।
नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाए। शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में पक्षियों के लिए परिंडे व पशुओं के लिए खेलियां आदि रखवाते हुए उनमें पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। राहगीरों व आमजन के लिए प्याऊ व मटके आदि रखें जाएं तथा उनमें नियमित तौर पर मॉनीटरिंग करते हुए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के लिए अस्पताल व चिकित्सा स्टाफ मुस्तैदी से काम करे। अस्पताल में आने वाले आईपीडी व ओपीडी मरीजों को समुचित जांच, दवाएं व चिकित्सकीय परामर्श मुहैया हो। मरीजों को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। अस्पताल में पंखे, कूलर व एसी आदि संसाधन सुचारू रूप से काम करें। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
सत्यानी ने कहा कि दोपहर में भारवाहक पशुओं को काम में नहीं लिए जाने के लिए पशुपालकों को पाबंद किया जाए। इसी के साथ निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में संधारित किया जाए एवं छाया, पानी व चारा आदि समुचित व्यवस्था की जाए। एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने राजस्व मामलों के बारे में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व मामलों में गैर जरूरी तौर पर कोई पेंडेंसी न रहे। राजस्व के सभी रिकॉर्ड मेंटेन करें। सभी जिला स्तर पर भिजवाए जाने वाले मामलों में स्पष्ट अभिशंषा की जाए। इसी के साथ रिकॉर्ड तलबी व तामील में स्पष्टता रखें व लगने वाले समय को कम करें।
सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने वृक्षारोपण अभियान के बारे में विस्तृत निर्देश देते हुए कहा कि प्लाटेंशन प्लान तैयार करें तथा विभागवार पौधरोपण अभियान की रूपरेखा तैयार करते हुए सुनिश्चित करें कि पौधरोपण में स्थानीय नागरिकों व स्टाफ की अधिकतम सहभागिता हो। इसी के साथ वृक्षारोपण के लिए पूर्व तैयारी की जाए। इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, डॉ हनुमान जयपाल, पीएचईडी एसई रमेश राठी, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एपीआरओ मनीष कुमार, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, दीपक शर्मा, सुरेश कुमार सहित वीसी के माध्यम से सभी उपखंडों से अधिकारी, कर्मचारी जुड़े रहे।

Related Articles

Back to top button