आरसीएचओ डॉ छोटेलाल गढवाल ने किया सीएचसी कोलीडा का निरीक्षण
सीकर, लू-तापघात से बचाव के लिए आमजन के लिए चिकित्सा संस्थानों में की गई व्यवस्थाओं का जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गढवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलीडा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने तथा लू तापघात से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री संस्थान में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थान में लू तापघात से पीडित रोगियों के लिए बनाए गए वार्ड में जाकर बैड, पर्दे, गद्दे, कूलर, पंखें, बिजली की आपूर्ति आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सक, नर्सिंग कर्मियों को राउण्ड द क्लोक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल में हर वक्त स्टॉफ की उपस्थिति के लिए पाबंद किया। उन्होंने बिना समक्ष अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए सभी को पाबंद किया। साथ ही संस्थान में यूनीफार्म में रहने के लिए चिकित्सक व अन्य कार्मिकों को पाबंद किया।