ताजा खबरनीमकाथानाशेष प्रदेश
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक
जयपुर, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार 31 मई को प्रातः 11 बजे शासन सचिवालय में प्रभारी सचिवों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। प्रशासनिक सुधार विभाग के संयुक्त शासन सचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि ई-फाइल, संपर्क पोर्टल, जल संरक्षण के कार्य, वृक्षारोपण और पानी बिजली व स्वास्थ्य आदि के संबंध में समीक्षा की जाएगी।
बैठक में सभी अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव एवं समस्त जिला प्रभारी सचिव उपस्थित रहेंगे जबकि सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और ऊर्जा, जल, चिकित्सा व ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज आदि विभागों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडेंगे।