झुझुनू, दो रोज़ पूर्व मंड्रेला थाने में पुलिस अभिरक्षा में हुई गौरव शर्मा की संदिग्ध मौत को लेकर ब्राह्मण समाज का एक डेलीगेशन ज़िला कलेक्टर एव ज़िला पुलिस अधीक्षक से मिला व ज्ञापन सौंपा।जानकारी देते हुए ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा एव उपाध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि झुझुनूँ ज़िला ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल गौरव शर्मा के परिजनों को लेकर अपर ज़िला कलेक्टर रामरतन सौंकरिया एव ज़िला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा से मिले व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी माँगे रखी। ज्ञापन में मंड्रेला पुलिस के द्वारा मारपीट कर हत्या करने का अंदेशा जताते हुए ब्राह्मण समाज के द्वारा माँग रखी गई है कि मामले में हत्या का मुक़दमा दर्ज कर संलिप्त पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर आरोपियों के ख़िलाफ़ शख़्त कार्यवाही करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाए। ज्ञापन में माँग की है कि मृतक गौरव शर्मा परिवार में एक मात्र कमाने वाला था जिस के कंधे पर बूढ़ी माँ सहित परिवार का भार था। आज पूरा परिवार सड़क पर आ गया है, उनके आजीवन लालन पालन हेतु सरकार व प्रशासन कम से कम दस लाख रुपये का मुआवज़ा दे।चिरंजीवी योजना, मुख्यमंत्री सहायता कोष सहित हर तरह का मुआवजा मृतक के परिवार को मिले।मामले की किसी विश्वसनीय एजेंसी द्वारा सही जाँच हो।इन सभी माँगों सहित ज्ञापन सौंपते हुए ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने ज़िला प्रशासन को चेताया भी है कि पीड़ित परिवार को सही न्याय नहीं मिलने की स्थिति में ब्राह्मण समाज प्रदेश स्तर के आंदोलन के लिए तैयार रहेगा। इस मौक़े पर सर्व ब्राह्मण महासभा एव विप्र सेना के ज़िलाध्यक्ष भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष ललित जोशी, ब्राह्मण समाज के ज़िला संरक्षक शिवचरण पुरोहित, पार्षद संजय पारीक, उपदेश शर्मा , दिनेश शर्मा , पिंटू शर्मा कोटपुटली,योगेश चौमाल, भरत शर्मा, सौरभ जोशी, जगदीस गोस्वामी, मनोज व्यास,सुरेन्द्र शर्मा ढाणीवाला, अजय शर्मा सहित विप्रजन उपस्थित रहे।