अपराधचुरूताजा खबर

ज्वैलर की दुकान में चोरी का मामलाः चुराए थे 25 लाख रुपए के गहने

सादुलपुर, [सुभाष प्रजापत पुलिस ने पांच दिन पहले एक ज्वेलर्स की दुकान में 25 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरों की हुई चोरी मामले में पुलिस ने चोर को पंजाब के एक गांव स्नेहावाला से एक किराए के मकान में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना के बाद से ही लगभग घटना के आसपास लगे 300 सीसीटीवी कैमरा को खंगाल कर चोर की पहचान करण उर्फ पांडे पुत्र मनोज उर्फ ओम प्रकाश निवासी माता मंडी के रूप में की। पुलिस ने आरोपी का गुजरात से पीछा करते हुए 1100 किलोमीटर दूर पंजाब में दबोचा। बता दें कि महीने के अंतिम रविवार को शहर के बाजार बंद रहते हैं। आरोपी ने शनिवार को दिन में रेकी कर शनिवार रात को वारदात को अंजाम दिया था।पुलिस ने दो टीमों का गठन किया। जांच में पता चला कि आरोपी घटना के बाद गुजरात के सूरत में पहुंच गया है। जिस पर पुलिस टीम गुजरात पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की। यहां जानकारी मिली कि आरोपी एक दिन सूरत में रुक कर पंजाब की तरफ रवाना हो गया है। जिस पर पुलिस की दूसरी टीम पंजाब पहुंचकर आरोपी की तलाश लुधियाना में की गई। हर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी। आरोपी की पहचान के व्यक्तियों से पूछताछ की गई तो पता चला की आरोपी करण उर्फ करण पांडे पंजाब के गांव स्नेहा वाला में छिपा हुआ है। जिस पर टीम स्नेहा वाला गांव पहुंचकर एक किराए के मकान में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button