बीचबचाव हेतु अधिकारियों को बुलानी पड़ी पुलिस
रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) भीषण गर्मी के साथ ही जोधपुर डिस्कॉम की लापरवाही लगातार देखने को मिल रही है। ऐसे में बीती रात विभागीय उदासीनता के चलते दर्जनों उपभोक्ताओं को लाखों रुपए का नुकसान भी उठाना पड़ा। मामला रतनगढ़ के वार्ड संख्या 16 में लाल कुआ क्षेत्र का है। मामले के अनुसार उक्त क्षेत्र में बीती रात हाई वोल्टेज आने के कारण दर्जनों उपभोक्ताओं के बिजली उपकरण जल गए। जब डिस्कॉम के कार्यालय में फोन कर कर्मचारी चंपालाल को बिजली आपूर्ति को बंद करने के लिए कहा, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद वार्ड के कई लोगों द्वारा दर्जनों फोन कर डिस्कॉम में उक्त शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा ना ही एफआरटी टीम मौके पर पहुंची। आज जब डिस्कॉम के जेईएन राकेश जोशी मौके पर पहुंचे, तो लोगों का आक्रोश फुट पड़ा तथा जेईएन को घेर कर खरी-खरी सुनाई। बवाल को बढ़ता देख, जेईएन ने पुलिस को मौके पर बुलाया, जिस पर सब इंस्पेक्टर देवी सहाय मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा बवाल को शांत किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय में टेलीफोन उठाने वाले कर्मचारी को हटाने तथा एफआरटी टीम पर कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर जेईएन ने बिजली उपकरणों के हुए नुकसान की सूची लेकर नियमानुसार मुआवजा दिलवाने तथा घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करवाकर लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब जाकर बवाल शांत हुआ। शेखावटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट