क्षेत्र के डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सामोर को सौंपा ज्ञापन
बीसीएमओ डॉक्टर भूपेश से मारपीट करने पर जान से मारने की धमकी मामले में पकड़ा तूल
उदयपुरवाटी, कस्बे की जयपुर रोड़ पर स्थित एसडीएम कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के डॉक्टर्स प्रतिनिधि टीम ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है कि 26 अप्रैल को दोपहर में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दफ्तर में घुसकर आरोपी द्वारा गाली-गलोच, मारपीट, तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से जांच भी की गई थी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने लिए थे। इसके बाद पुलिस द्वारा सरकारी दफ्तर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी देने वाले आरपी राकेश देवठिया के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। लेकिन पुलिस ने एक महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर क्षेत्र के डॉक्टरों ने पुलिस से नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम मोनिका सामोर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले में अति शीघ्र कार्रवाई करने का तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। क्षेत्र के डॉक्टरों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत भी करवाया था। डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस प्रशासन आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय मिलीभक्त से बचाने में लगी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि यदि 3 दिन में पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो कार्य बहिष्कार किया जाएगा। आरोपी राकेश देवठिया ने झुंझुनू सेशन न्यायालय में अग्रिम जमानत लगाई थी। जो झुंझुनू न्यायाधीश द्वारा प्रकरण को गंभीर मानते हुए जमानत को खारिज कर दिया था। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। ज्ञापन के दौरान खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकेश भूपेश, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता, कार्यवाहक चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर मनोज सैनी, डॉक्टर संदीप गुप्ता, डॉक्टर गौरी शंकर मीणा, इंद्रपुरा पीएचसी प्रभारी डॉक्टर ममता, गुड़ा पीएचसी प्रभारी डॉक्टर पूजा, मंडावरा पीएससी प्रभारी डॉक्टर आइदान चारण सहित मौजूद रहे।