चूरू, जिले की सरदारशहर नगरपरिषद क्षेत्र में 17 सितंबर से आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के अंतर्गत प्रगतिरत पेयजल व सीवरेज परियोजना कार्य में पेयजल कनेक्शन से वंचित उपभोक्ताओं को जलदाय विभाग के माध्यम से नवीन पेयजल कनेक्शन जारी करवाने की कार्यवाही हेतु विभाग द्वारा वार्ड नंबर 21 से 26 के लिए वार्ड वार शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ईई मनोज कुमार ने बताया कि शिविरों में विभाग द्वारा नियुक्त टीम द्वारा आमजन को सहयोग प्रदान करने के लिए वार्ड पार्षदों के सहयोग से वार्ड वार शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सवेरे 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक वार्ड नंबर 21 के लिए स्थान भाट भवन के अंदर, दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक वार्ड नंबर 22 के लिए स्थान समुदायिक भवन हनुमान धोरा के अंदर, 18 सितंबर को सवेरे 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक वार्ड नंबर 23 के लिए स्थान ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास पार्षद निवास, दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक वार्ड नंबर 24 के लिए स्थान भगत सिंह स्कूल के पास, 19 सितंबर को सवेरे 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक वार्ड नंबर 25 के लिए स्थान चौधरी एचआर स्कूल के अंदर, दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक वार्ड नंबर 26 के लिए सोनी पाठशाला के अंदर शिविर आयोजित किए जाएंगे। अधिक जानकारी हेतु शिविर प्रभारी विकास शर्मा के मोबाइल नंबर 9887777125 एवं वार्ड पार्षद से संपर्क किया जा सकता है।