चुरूताजा खबर

कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने सुना बीनासर के ग्रामीणों का दुःख-दर्द

Avertisement

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जिले के बीनासर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं,

अधिकारियों को दिए त्वरित रिपोर्ट के निर्देश, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने की वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील,

जनसुनवाई में जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद,

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा- ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में रखें संवेदनशीलता, बेहतरीन हो संतुष्टि स्तर

चूरू, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गुरुवार को जिले की चूरू तहसील के बीनासर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित आईटी सेंटर में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कर ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के साथ रिपोर्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अधिकारी संवेदनशीलता से निस्तारण करें तथा सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों का संतुष्टि स्तर बेहतरीन हो। प्रशासन आमजन की समस्याओं के प्रति गंभीर है। इसलिए ग्रामीणों की समस्याओं की संवेदनशीलता देखें और अति आवश्यकता वाले कार्यों को यथाशीघ्र निस्तारित करें। संबंधित अधिकारी समस्याओं पर की गई कार्यवाही के संबंध में जिला कलक्टर कार्यालय में रिपोर्ट करें तथा समस्याओं का साप्ताहिक रूप से एनालिसिस करें।

सत्यानी ने कहा कि बिजली, पानी जैसी समस्याओं के लिए अधिकारी अपनी टीम को मुस्तैद करें तथा सुनिश्चित करें कि ग्रामीणों को अनावश्यक परेशानी न हो। पाइपलाइन में लिकेज, ब्लॉकेज जैसी समस्याओं को तुरंत दुरुस्त करें। राजस्व व अतिक्रमण के मामलों में समुचित जांच करते हुए निस्तारण करें।

इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति, अतिक्रमण, पानी भराव आदि समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखीं, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समुचित जांच व कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने सघन वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास अंतर्गत अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, अपने घरों, विद्यालयों व खेल मैदानों व खेतों में वृक्षारोपण कर पेड़ों की जिम्मेदारी लें। वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना बनाते हुए पूर्व तैयारी रखें तथा महानरेगा योजना अंतर्गत प्रस्ताव भिजवाते हुए मस्टररोल जारी करवाएं।

डीएफओ भवानी सिंह ने वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए वन विभाग की नर्सरियों में तैयार किए गए पौधों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बढ़ते तापमान व अनावृष्टि जैसी पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। पौधरोपण के दौरान ख्याल रखें कि क्षेत्र की जलवायु के अनुकूल नीम, शीशम, अरडू, पीपल जैसे पौधे लगाएं व नियमित देखभाल रखें।

इस दौरान पीएचईडी एसई रमेश राठी, एसीईओ दुर्गा ढाका, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, एपीआरओ मनीष कुमार, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डीईओ प्रारंभिक संतोष महर्षि, सीबीईओ ओमदत्त सहारण, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, प्रवर्तन निरीक्षक संपत कुमार, सहायक विकास अधिकारी सोहनलाल धायल, कनिष्ठ रोजगार अधिकारी सुशीला कताला, डिस्कॉम एईएन मुकेश, एसीबीईओ खालिद तुगलक, ग्राम विकास अधिकारी ममता शेखावत सहित जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पेयजल आपूर्ति के लिए बनी टंकी का किया निरीक्षण

इस अवसर पर जिला कलक्टर सत्यानी ने बीनासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचईडी विभाग द्वारा बनाई गई टंकी का निरीक्षण किया तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों व मैनपावर का अधिकतम उपयोग करते हुए ग्रामीणों को समुचित पेयजल आपूर्ति दी जाए तथा पेयजल आपूर्ति बाधित होने की समस्या पाए जाने पर कारणों का पता लगाते हुए निस्तारित करें। इसी के साथ गांव में जल भराव, लिकेज जैसी समस्याओं का समाधान करें।

उन्होंने ग्राम पंचायत में कनेक्शनों की संख्या, पेयजल आपूर्ति की स्थिति, जल संरक्षण संरचनाओं की स्थिति, जल स्टोरेज, संसाधन व मैनपावर आदि की जानकारी ली। पीएचईडी एसई रमेश राठी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एपीआरओ मनीष कुमार, एक्सईएन हरिराम माहिच भी उनके साथ रहे।

Related Articles

Back to top button