जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभाकक्ष में विधानसभा चुनाव, 2018 के तहत मतदान दलों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण के संदर्भ में जिले के समस्त ब्लॉक के आरओ व एएलएमटी (वीवीपेट) की रिफ्रेशर व अपडेशन हेतु कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक प्रो. कमल सिंह कोठारी व ईवीएम (वीवीपेट) दक्ष प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार ने एएलएमटीएस के साथ प्रशिक्षण प्रक्रिया पर गहन चर्चा की एवं प्रश्न-उतर सत्र भी आयोजित किया। सभी एएलएमटीएस ने विधानसभावार विभिन्न बिन्दुओं पर अपनी प्रस्तुतियां दी। प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम (वीवीपेट) मशीन का हैण्ड्सऑन भी करवाया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने कहा कि मतदान में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी सावधानी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस चुनाव में वीवीपेट का उपयोग हो रहा है, अतः इसे सावधानी पूर्वक संचालित करना है। कार्यशाला में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव के संदर्भ में होने वाले सभी प्रशिक्षणों को गंभीरता से लिया जावे व सभी एएलएमटीएस विधानसभावार मतदान दलों को प्रभावी प्रशिक्षण देवें व प्रशिक्षणों की संबंधित आरओ, एआरओ प्रभावी मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।